भारत माता की इस प्रस्तुति में स्वामी सत्यामित्रानंद गिरि जी महाराज कहते हैं कि जब भगवान श्रीराम वनवास के लिए प्रस्थान कर रहे थे — कंधे पर धनुष-बाण, शरीर पर वल्कल-वसन, संग में जानकी माता और तपस्वी रूप में लक्ष्मण — तब आदेश केवल इतना था कि उन्हें तत्काल अयोध्या से निकलना है।
परंतु उसी क्षण एक अत्यंत भावपूर्ण और हृदयस्पर्शी घटना घटित हुई।

भगवान श्रीराम और पवित्र माटी की पोटली (जननी-जन्मभूमि का संदेश)
भगवान श्रीराम ने एक छोटे से गैरिक वस्त्र में केवल अयोध्या की ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण भारतभूमि की पवित्र माटी बाँधी — ऋषियों-मुनियों की तपोभूमि की वह पावन धूल — और उसे एक छोटी-सी पोटली के रूप में अपने साथ ले गए।
वनवास के प्रत्येक रात्रि-विश्राम में वे उस पोटली को अपने समीप रखते, अवसर मिलने पर उस माटी को अपने मस्तक पर लगाते, स्पर्श करते, प्रणाम करते।
उनके इस आचरण से मानो समस्त मानवता को संदेश मिलता है कि इस देश का प्रत्येक कण पावन है, और मातृभूमि का स्मरण प्रत्येक सन्तान का प्रथम धर्म है।
भगवा वस्त्र — त्याग, समर्पण और लोककल्याण का सनातन प्रतीक
गैरिक वस्त्र इस देश में सदैव त्याग, समर्पण और लोककल्याण का प्रतीक रहा है।
आज भले कहीं-कहीं उसके अर्थ को दूषित करने वाले उदाहरण दिख जाएँ, परंतु इसकी मूल भावना यही है कि जो यह वस्त्र धारण करता है, वह अपने स्वार्थों को अग्नि में आहुति देकर समाज सेवा का संकल्प लेता है।
भगवान श्रीराम ने उसी वस्त्र में पवित्र माटी को बाँधकर हमें यह संदेश दिया कि जननी और जन्मभूमि दोनों ही स्वर्ग से बढ़कर हैं।
भगवान श्रीराम का मानव जीवन पर उपदेश (वैराग्य से दिव्यता तक)
वनवास से लौटने के पश्चात एक दिन भगवान श्रीराम सरयू तट पर बिना सिंहासन, बिना आभूषण, केवल रेत पर शांत भाव से बैठ गए। धीरे-धीरे अयोध्या के लोग वहाँ एकत्र होने लगे।
तब भगवान श्रीराम ने मानव जीवन की महिमा का वर्णन करते हुए कहा —
“बड़े सौभाग्य से यह मनुष्य देह मिलती है, यह परमात्मा से मिलन का सर्वोत्तम साधन है।”
उन्होंने बताया कि मनुष्य संसार के क्षणभंगुर पदार्थों के पीछे दौड़ते-दौड़ते अपने भीतर के वास्तविक रत्न — प्राण, विवेक और चेतना — को भूल जाता है।
- Manav Jeevan ka Uddeshya
- Sanatan Dharma Philosophy
- Spiritual awakening teachings
जैसे यज्ञ में दी गई आहुति अग्नि के स्पर्श से अरुणवर्ण धारण कर लेती है, वैसे ही परमात्मा में रत भक्त भी दिव्य हो जाता है।
कृष्णमय जीवन का संदेश — मोक्ष, ज्ञान और भक्ति की राह
हम प्रतिदिन श्रीकृष्ण की कथा इसी कारण सुनते हैं — कि हमारे विचार, हमारी वाणी, हमारे कर्म और हमारा चित्त — सभी कृष्णमय हो जाएँ।
क्योंकि जैसे सूर्य और अंधकार एक साथ नहीं ठहर सकते, वैसे ही मोह और ईश्वर-स्मरण एक साथ स्थिर नहीं हो सकते।
यदि संसार को ज्यों का त्यों भोगोगे तो वह संखिया के समान विष बनकर कष्ट देगा।
लेकिन यदि उसी संसार में ईश्वरभाव स्थापित कर दिया जाए, तो वही संसार औषधि बनकर जीवन को शांत, पवित्र और आनंदमय कर देगा।
मातृभूमि की माटी — राम का सनातन संदेश
भगवान श्रीराम की वह छोटी-सी माटी की पोटली आज भी हमें यही संदेश देती है —
इस पावन भूमि से प्रेम करो, अपने स्वार्थों को जलाओ, भीतर की चेतना को जाग्रत करो और अपने जीवन को पूर्णतः ईश्वरमय बना दो।
Website: https://bharatmata.online/
Pravachan Section: https://bharatmata.online/category/pravachan
YouTube Channel: https://www.youtube.com/@Bharatmataonline
Comments
Post a Comment